नई चेतना-सहेंगे नहीं कहेंगे के प्रति जागरूकता को अधिकारियों ने ली शपथ


 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तहसील हरिद्वार में दीन दयाल अत्योदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलाये जा रहे लिंग आधारित भेदभाव,हिंसा आदि के विरूद्ध नई चेतना-सहेंगे नहीं कहेंगे,के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी को शपथ-’’मैं स्वीकार करता/करती हूं कि लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन है और सम्मान के साथ जीवन जीने से वंचित करता है। मैं परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिये प्रतिबद्ध हूं।.’’दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0शाह, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा,एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, ए0आर0 कोआपरेटिव राजेश,जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी,मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा,जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार,जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ0विकास ठाकुर,ईई लोक निर्माण सुरेश तोमर,चकबन्दी विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।