तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियागिता में दूसरे दिन प्रतियोगियों ने दिखायें जौहर

 


हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी जगजीतपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियागिता में दूसरे दिन के मुकाबलों की शुरूआत विधायक रवि बहादुर, विधायक आदेश चौहान व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने करायी। खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेलों सहित तमाम क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं राज्य का नाम रोशन कर रही है। हरिद्वार में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने से युवाओं में बॉक्सिंग के प्रति रूचि बढ़ेगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि खेल प्रसिद्धि दिलाने सबसे अच्छा माध्यम हैं। राज्य के खिलाड़ी देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी लगातार खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से अवसर प्रदान करने में निर्णायक भूमिका निभा रही है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बॉक्ंिसंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हरिद्वार बॉक्सिंग संघ बधाई की पात्र है। प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तर पर बॉक्सिंग के प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आएंगे। हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर आशु गौड़, नकली राम, श्वेतांक त्रिपाठी, विश्वास सक्ेसना, डा.पवन सिंह, डा.राजीव कुरेले, शाहनवाज सलमानी, मिनी पुरी, वैशाली शर्मा, रीना शर्मा आदि मौजूद रहे।