बच्चे के अपहरण में बुआ भतीजे समेत तीन गिरफ्तार

 निःसंतान बुआ की गोद भरने के लिए दिया था अपहरण की वारदात को अंजाम


हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से 6 साल के मासूम के अपहरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार देवबंद उत्तर प्रदेश के मनीष ने अपनी बुआ के लिए बच्चे के अपहरण की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। 9 दिसम्बर को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से छह वर्षीय बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने बुआ, भतीजे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपहृत बच्चे को पुलिस ने 16 दिसम्बर को देवबन्द से सकुशल बरामद कर लिया था। जबकि अपहरण में प्रयुक्त पंजाब से चोरी की गयी बाईक व बाईक चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था। इस सम्बन्ध में रविवार को नगर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मनीष कुमार पुत्र सूरजभान निवासी गाँधी कालोनी लालवाला रोड थाना देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी ने अपनी बुआ साक्षी जिसकी कोई औलाद नहीं थी, की सूनी गोद भरने के लिए अपने साथी विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रणखण्डी खालापट्टी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान सामने आया कि मनीष और विशाल ने रोड़ी बेलवाला से 6 वर्ष के मयंक का अपहरण चोरी किया था मनीष के रिश्ते में बानी साक्षी ने मनीष को बचाने के लिए कहा था जिसके बाद मनीष और विशाल ने मिलकर रोड़ी बेलवाला से 6 वर्षीय मयंक को ब्रेड पकोड़ा खिलाने का लालच दिया और बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गए आरोपियों ने देवबंद में साक्षी के घर ले जाकर उसे बच्चा सौंप दिया था लेकिन पुलिस की सरगर्मी से तलाश करने के कारण साक्षी ने बच्चे को 16 दिसंबर को मोहनसारा देवबंद में खाटू श्याम मंदिर के पास छोड़ दिया जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मनीष व विशाल के साथ साक्षी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रवीन सिंह रावत, एसआई प्रियंका,हेड कांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल सतीशा नौटियाल, मुकेश चौहान, निर्मल, महिला कांस्टेबल माला शामिल रहे।