वाहन की चपेट में मासूम की मौत,चार जुआरी गिरफ्रत में

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रार्न्गत भूपतवाला क्षेत्र में शनिवार सुबह घरेलू गैस डिलीवरी वाहन की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने गैस डिलीवरी वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। शनिवार सुबह यह दुर्घटना डीडी पुरम कॉलोनी के बाहर हुई बताई जा रही है। कॉलोनी में किराए पर रहने वाले के निवासी के दो साल की बेटी प्राची खेलते खेलते घर के बाहर रोड पर आ गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे घरेलू गैस डिलीवरी वाहन की चपेट में आ गई,मासूम की चीख-पुकार सुनकर चालक ने वाहन रोक लिया। आनन फानन में मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठेैत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वही दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में जुआ खेलते चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। चौकी रोड़ी बेलवाला प्रभारी प्रवीण सिंह रावत के अनुसार शुक्रवार की शाम को हाथी पुल के पास रैन बसेरे के पीछे जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से जुआरियों के कब्जे से 4300 एवं ताश के पत्ते बरामद हुए। चौकी लाकर की गई पूछताछ में जुआ खेलने वालों ने अपना नाम सोनू निवासी रामलीला मैदान बाल्मीकि बस्ती शुभम निवासी राम नगर आर्य नगर ज्वालापुर संजय कुमार निवासियों पर रोड जोगीवाड़ा तथा विवेक गुप्ता निवासी भला रोड छोटी सब्जी मंडी धामन धर्मशाला बताया सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।