कोर्ट के आदेश पर युवती के साथ गैंगरेप के मामले में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रेडीमेड गारमेंट कारोबार में साक्षेदार युवती को स्टॉक दिखाने के बहाने गोदाम में ले जाकर नशीली कॉफी पिला कर गैंगरेप के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पीड़ित युवती ने अपने साझेदार उसके सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी जान पहचान वर्ष 2016 में शुभम सैनी निवासी ग्राम दादा पट्टी भगवानपुर से हुई थी धीरे-धीरे उनके बीच अक्सर बातचीत होने लग गई कुछ माह बाद शुभम के साथ उसने रेडीमेड गारमेंट का कारोबार शुरू कर दिया। आरोप है कि शुभम उसे स्टॉक दिखाने की बात कहकर नंदपुरी में एक मकान में ले आया, जहां उसे कॉपी पिलाई गई। उसके बाद उसे होश नहीं रहा आरोप है कि शुभम उसके भाई दीपक सैनी व तीसरे युवक ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर जब उसने शोर मचाया तब उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। इस दौरान शुभम ने उसे झांसा दिया कि वह उसके साथ शादी कर लेगा। इसके बाद सामने फिर कई जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में मुकदमा रूपों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।