अतिक्रमण हटने से लोगों को मिलेगी सुविधा-महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी


 हरिद्वार। भारत माता मंदिर के महंत एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने सप्तसरोवर क्षेत्र को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्थानीय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा है कि इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। प्रैस को जारी बयान में महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि सप्तसरोवर संत बाहुल्य क्षेत्र है। बाहर से आने वाले लाखों श्रद्धालु मठ मंदिरों के दर्शन व संतों से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रोजाना क्षेत्र में आते हैं। लेकिन अवैध अतिक्रमण के चलते क्षेत्र को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटने तथा साफ सफाई के बाद क्षेत्र साफ सुथरा दिखाई दे रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अतिक्रमण को हटाने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। बिना भेदभाव के साथ समान रूप से अतिक्रमण हटाया जाए। अतिक्रमण हटने से यातायात सुगमता पूर्वक चल सकेगा। जाम से मुक्ति मिलेगी। क्षेत्र साफ सुथरा होगा तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में शहर की सुन्दर छवि बनेगी। उन्होंने कहा कि मां गंगा को प्रदूषण से मुक्त रखना भी सभी देशवासियों का कर्तव्य है। संत समाज और हरिद्वार वासियों को गंगा के प्रति आस्था रखने वालों का ध्यान रखना चाहिए।