कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फूंका सरकार का पुतला

 


हरिद्वार। प्रदेश सरकार पर अंकिता हत्याकांड की जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। लेकिन सरकार केस को खत्म करने की और ले जा रही है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि न्यायालय द्वारा एसआईटी जांच रिपोर्ट को वापस करने के बाद केस की सीबीआई जांच करानी चाहिए तथा केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करायी जाए और दोषियों को कडी सजा दिलायी जाए। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं की रक्षा के लिए पहले भी सड़क पर उतरी है और आगे भी महिलाओं की सुरक्षा की मांग उठाती रहेगी। कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ, महिलाओं के साथ, बुजुर्गों के साथ और उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी। महिला कांग्रेस की पूर्व शहर अध्यक्ष अंजू द्विवेदी तथा भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार गलत बयानबाजी कर विधानसभा को और जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा सरकार की कोशिशों को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। कनखल ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल,जिला महासचिव दिनेश पुंडीर,पार्षद तासीन अंसारी,पार्षद मेहरबान खान,पार्षद सहाबुद्दीन,पार्षद रियाज मन्नू,चौधरी बलजीत सिंह,जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि यदि महिला शक्ति का उत्पीड़न करने वालों पर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन और पुतला दहन करने वालों में आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला, प्रदेश सचिव बीएस तेजियान,हरद्वारी लाल,बृजमोहन बड़थ्वाल,बलराम गिरी कड़क,ओम पहलवान,पवन कुमार शर्मा,सत्येंद्र वशिष्ठ, जितेंद्र चौधरी, राशिद अंसारी, जितेंद्र सिंह,करण सिंह राणा,सुनील कुमार, सुमित भाटिया,सत्यपाल शास्त्री,अमित नौटियाल,राजेंद्र श्रीवास्तव, सतीश दुबे,जगदीप असवाल आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।