आचार्य रामदेव दिवस पर किया गया ज्ञानकुम्भ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

 


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय-विभाग हरिद्वार में प्रार्थना स्थल पर आचार्य रामदेव दिवस मनाया गया। विद्यालय के ब्रह्मचारी छात्रों ने चार दलों के रूप में प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता स्वामी दयानन्द, स्वामी श्रद्धानंद एवं आचार्य रामदेव के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व से सम्बन्ध्ति प्रश्नोत्तरी के रूप में आयोजित की गयी। चार सदन के बैनर के साथ स्वामी दयानन्द सदन,स्वामी श्रद्धानंद सदन,आचार्य रामदेव सदन एवं पं0 गुरुदत्त सदन की चार-चार छात्रों की टीमों ने इस ज्ञानकुंभ की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चारों सदनों से चार-चार ब्रह्मचारी छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए आचार्य रामदेव सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्वामी दयानन्द सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पं0 गुरुदत्त सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा स्वामी श्रद्धानंद सदन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अवसर पर गुरुकुल के मुख्याध्ष्ठिाता डा0 दीनानाथ शर्मा ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों में पढ़ने की रूचि जागृत करती है। सहायक मुख्याध्ष्ठिाता डा0 नवनीत परमार ने कहा कि पढ़ा हुआ ज्ञान तभी उपयोगी नहीं है, जब तक उसका मूल्यांकन नहीं हो जाता। इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों में आगे बढ़ने की लगन उत्पन्न करती है। गुरुकुल के प्रधानाचार्य डा0विजेन्द्र शास्त्री ने सभी विजयी छात्रों को पारितोषिक एवं प्रमाण-पत्रा प्रदान किये तथा प्रतियोगिता के संयोजक डा0 हुकमचन्द एवं अशोक कुमार को बधाई दी कि उन्होंने छात्रों के हित में इस प्रकार ज्ञानवर्धक आयोजन किया। प्रतियोगिता का प्रथम राउण्ड एवं तृतीय राउण्ड डा0 योगेश शास्त्री द्वारा एवं द्वितीय तथा चतुर्थ राउण्ड अशोक कुमार आर्य द्वारा संचालित किया गया। प्रतियोगिता में तकनीकी टीम के रूप में डा0 बृजेश कुमार, राजकमल एवं सज्जन सिंह से अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जितेन्द्र वर्मा, अश्विनी कुमार, अमर सिंह,वेदपाल सिंह,अमित कुमार, गौरव शर्मा,दीपकमल,र्ध्मसिंह एवं समस्त अध्ष्ठिातागण,समस्त कर्मचारीगण एवं ब्रह्मचारंीगण उपस्थित रहे।