स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध

 


हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े की जिला अध्यक्ष मिनी पुरी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में हरिद्वार लकसर रोड़ पर स्कूलों के समय पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग को लेकर अखाड़े के संदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अखाड़े की जिलाध्यक्ष मिनी पुरी ने कहा कि स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय हरिद्वार लकसर रोड़ पर रेत बजरी से भरे डम्पर, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रालियों आदि के संचालन पर रोक लगायी जाए। जिससे स्कूली बच्चे स्कूल एवं अपने घरों पर सुरक्षित पहुंच सके। बड़े वाहनों की भीड़ की कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूली बसों की आवाजाही भारी वाहनों से प्रभावित हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल के समय भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि लकसर रोड़ पर भारी संख्या में स्कूल हैं। छोटे बड़े बच्चे टेम्पों एवं साईकिलों से भी स्कूल जाते हैं। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल छोड़ते हैं। लेकिन बड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। दुघर्टना का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने जनहित में कहा कि स्कूल के समय सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक और दोपहर बाद छुट्टी के समय डेढ बजे से ढाई बजे तक स्कूली बसों को छोड़कर भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाए। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन को यह कदम जनहित में उठाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों  वैशाली शर्मा, भोला शर्मा, नवीन चौहान, विशाल उपाध्याय, भाजपा नेता आशीष चौधरी शामिल रहे।