तमंचा व कारतूस के साथ दिल्ली का युवक गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दिल्ली के एक इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात सप्तऋषि क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने अमृतसरी ढाबा के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ में युवक ने अपना नाम पीयूष भारद्वाज निवासी सुभाष रोड गांधी नगर नई दिल्ली बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी संभवत किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी पेशे से इंजीनियर है और परिवार से ताल्लुक रखता है। फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश, कांस्टेबल मनविंदर व रघुवीर शामिल रहे।