एपीआर रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर कार्यशाला का आयोजन

 हरिद्वार। उद्यमियों को एपीआर रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को एमएसएमआई की ओर से सिडकुल स्थित एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष सिंह पवार ने बताया कि सभी पैकेजिंग इंडस्ट्रीज को आरंभिक स्तर पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी उद्योगों के साथ खड़ा है,सशर्त नियम पूरे होने चाहिए। सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमेश कपूर ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के कुछ प्रतिनिधि संस्थाओं को उपलब्ध कराएं,ताकि प्रतिनिधि उद्यमियों के साथ एक कैंप लगाकर इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आरंभ किया जा सके। बहादराबाद इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी से कहा कि बड़े उद्योगों और उद्योगों की कार्यप्रणाली में बहुत फर्क है। इन नियमों में सुख एवं लघु उद्योगों को बड़े उद्योगों की तुलना में कुछ राहत दी जाए। रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन केतन भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में आ रही समस्याओं को देखते हुए जितने भी उद्योग हैं उनको नोटिस जारी करने की प्रक्रिया को इस प्रकार से जारी रखा जाए, जिससे उद्योग बंदी की कगार में नही आ पाए। क्योंकि वर्तमान समय में सूक्ष्म व लघु उद्योगों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधक गिरधर सिंह रावत ने उद्योगों से कहा कि सिडकुल सभी सुख एवं लघु उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। एपीआर के नियमों को लेकर आ रही समस्याओं के लिए सिडकुल अपने स्तर से भी सरकार से सूक्ष्म लघु उद्योगों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत रहेगा। जिला उद्योग महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने उद्योगों को आश्वासन दिया कि विभाग अपने स्तर से भी इस नियमों के पालन में आ रही समस्याओं के लिए सरकार को अवगत कराएगा और शीघ्र ही सूक्ष्म और लघु उद्योगों को सपोर्ट करने के लिए इन नियमों में राहत दिलवाने की अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेगा। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से डॉक्टर अजीत कुमार, डॉक्टर शारदा, अविनाश गोयल, सुखदेव, विरदी अरविंद गुप्ता, सुलभ जैन, मनोज मिश्रा, प्रवीण चौधरी, निशांत भारद्वाज, हिमांशु वालिया,अनुज चौहान, पुनीत गोयल,गुलशन चंदू,सिद्धार्थ जैन, आलोक सारस्वत, नवीन बिष्ट तथा दिनेश पुंडीर आदि उद्यमी मौजूद थे।