गुरूकुल कांगड़ी विवि की जूड़ो टीम का चयन किया


 हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय दयानंद स्टेडियम परिसर के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग इन्डोर हॉल मे विश्वविद्यालय की जूडो टीम का चयन किया गया। चयन समिति के अध्यक्ष डा.मौहर सिंह मीणा ने चयन प्रक्रिया मे भाग लेने वाले खिलाडियों को खेल भावना एवं अनुशासित व्यवहार से बेहतर प्रदर्शन की अपील की। इससे पूर्व कार्यवाहक प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डा.शिवकुमार चौहान ने हार से विचलित न होना तथा जय के भ्रम से बचने वाले को कुशल खिलाडी बताया। चयन समिति के सदस्य डा.रजुल भारद्वाज ने खिलाडी को सदैव तनाव मुक्त बनने तथा प्रसन्नता के साथ खेल मे सम्मिलित होने को खिलाडी का विशेष गुण बताया। चयन प्रक्रिया मे बीए, बीपीईएस, एमपीएड पाठयक्रम के छात्रों ने भाग लिया जिसमे सार्थक चौधरी-60 किग्रा भार वर्ग मे, ओम नारायण-66 किग्रा भार वर्ग मे,कृष्णा चौधरी 73 किग्रा भार वर्ग में,भूपेश राठी 80 किग्रा भार वर्ग मे,अनन्त पाहवा 90 किग्रा भार वर्ग मे तथा यश पंवार-100 किग्रा भार वर्ग मे चयनित हुए। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य डा.कपिल मिश्रा,डा.अनुज कुमार, आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.प्रणवीर सिंह संयोजक चयन समिति द्वारा किया गया। डा.प्रणवीर सिंह ने बताया कि गुरूकुल जूडों टीम यूनिवर्सिटी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में जनवरी में आयोजित होने वाली नेशनल जूडो चौम्पियनशिप मे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।