जमैटो कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत


 हरिद्वार। रानीपुर और शिवालिक जोन के जैमैटो वर्कर्स ने अपनी न्यायोचित मांगों के लिए सामूहिक हड़ताल की। सभी जैमैटो वर्कर्स में अपनी आईडी बंद करके बीएचईएल सेक्टर-4 के पीठ बाजार में प्रदशर्न कर सभा की और अपनी मांगों को पूरा होने तक सामूहिक हड़ताल को जारी रखने का संकल्प लिया। सभी जैमैटो वर्कर को श्रम कानूनों के तहत सारे अधिकार सुनिश्चित करो। सभी कर्मचारियों को रेड कार्ड वापिस दिये जाये। हरिद्वार शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऋषिकेश शहर में ही रेड कार्ड चल रहा है। टीम लीडर गौरव को तत्काल हटाया जाय।टीम लीडर से ऊपरी अधिकारियों से बात करने का अधिकार दिया जाए। मेडिकल की सुविधा में कैस लैस को वास्तविक रूप से लागू किया जाये।टीम लीडर द्वारा राईडरस के ऊपर लगाये गये सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। जोमैटो वर्कर्स ने अपना यह मांग पत्र शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक एवं सरकार के मंत्रालय एवं मानवधिकार आयोग तक मेल कर दिया है। सभा एवं प्रदर्शन में सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हमें 1 दिन की भी छुट्टी नहीं दी जाती है। बंधुआ मजदूरों से भी बुरे हालात हमारे कर दिए गए हैं। रेड कार्ड मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिए हम अपने आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे। हड़ताल में अनिल कुमार,रवि कुमार,रोबिन सक्सेना,दीपक सिंह,अनुज कुमार,तुषार कुमार,अरशद हुसैन,प्रशांत कुमार,सौरभ कुमार, आलोक, सचिन,चौहान,चिराग,कक्कड़,राहुल सिंह,दीपक सिंह,शुभम मौर्य,देवेंद्र सिंह,महावीर,प्रदीप गुप्ता, बृजेश,अंकुर मलिक,सुरेश कुमार,संदीप कुमार समेत दर्जनों जोमैटो वर्कर उपस्थित रहे। जैमैटो वर्करस के आंदोलन को समर्थन देने के लिए इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार व जयप्रकाश तथा भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तथा प्रगतिशील महिला केंद्र से नीता भी प्रदर्शन में पहुंचे और जमाटो वर्कर्स का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शन में काकोरी के शहीदों को भी याद किया गया।