ज्वालापुर से लापता मासूम को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

 आधा दर्जन महिला सहित सात गिरफ्रतार,कपड़ा व्यापारी से हुआ था ढाई लाख में बच्चे का सौदा

डीआईजी ने की पुलिस टीम को तीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा



हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ से अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को हरिद्वार नगर कोतवाली अंतर्गत भारत माता मंदिर के पास से बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने छह महिलाओं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि हरिद्वार के कपड़ों के व्यापारी को बेचने के लिए उन्होंनें बच्चा चोरी किया था। सभी महिलाएं कड़च्छ की ही रहने वाली हैं। आरोपी महिलाओं में एक आशा कार्यकर्ता व एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी कर्ण सिंह नगन्याल ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान दो महिलाओं व उनके परिवार पर शक होने पर घटना स्थल पर ड़ॉग स्कायड जांच करायी गयी। बच्चे के कपड़े व अन्य सामान सुंघकर खोजी कुत्ता महिलाओं के घर पहुंचा तो शक मजबूत होने पर सभी संदिग्ध लोगों के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन व सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करते हुए खोजबीन शुरू की गयी। संदिग्ध नम्बरों की लोकेशन भारत माता मन्दिर के पास पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा आशा कार्यकर्ता रुबी पत्नी अमित निवासी ग्राम हरि आवास थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी सीतापुर थाना व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा पत्नी मनोज निवासी मौहल्ला कडच्छ को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया। डीआईजी ने पुलिस टीम को तीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि हरिद्वार में अपर रोड़ पर कपड़े की दुकान चलाने वाले संजय पुत्र स्व.अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी के बच्चा न होने के कारण उसने उन्हें एक बच्चा दिलवाने तथा एवज में ढ़ाई लाख रुपयों देने को कहा। लालच में आकर उन्होने अपनी परिचित किरन पुत्री सुरेन्द्र कुमार को बतायी तो उसने बताया कि उसके पड़ोस में रविन्द्र का 6-7 महीने बच्चा है। वह बच्चे को चुरा कर दे देगी। योजना के मुताबिक किरन ने चुपचाप उसके घर में घुसकर बच्चे को उठा लिया और अपनी रिश्तेदार सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कड़च्छ को बच्चा सौंप दिया। सुषमा बच्चे को लेकर जटवाडा पुल पहुंची। जहां किरन की मूंहबोली मां अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कड़च्छ मिली दोनों ने रुबी और आशा को बताया कि काम हो गया है। इसके बाद रुबी और आशा संजय को लेकर बढेड़ी राजपूतान में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास मिले। जहां उन्होंने बच्चे को संजय को सौंप दिया और संजय से पचार हजार रूपए ले लिए। संजय बाकी के दो लाख रूपए बाद में देने का वादा कर बच्चे को हरिपुर कलां स्थित एक गेस्टहाउस में ले गया। लेकिन सोशल मीडिया व अखबारों में बच्चा चोरी की खबर वायरल होने पर उसने रुबी व आशा को बुलाकर बच्चा उन्हे वापस कर दिया। डीआईजी ने बताया कि आरोपी संजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बहरहाल पुलिस ने मामले में संजय पुत्र स्व0 अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी उम्र 30 वर्ष,संजय की पत्नी पारू,रुबी पत्नी अमित निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी सीतापुर उम्र 32(आशा कार्यकर्ती लोधामण्ड़ी)किरन पुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर,आशा पत्नी मनोज निवासी ज्वालापुर को गिरफ्रतार कर लिया है। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी मौजूद रहे।