मानसी ब्यूटी एंड हेयर सेलून ने जीता बेस्ट ब्राइडल मेकअप अवार्ड


 हरिद्वार। हरिद्वार के मानसी ब्यूटी एंड हेयर सेलून को बेस्ट ब्राइडल मेकअप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रैस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए तनुश्री ने बताया कि शिवालिक नगर में मानसी ब्यूटी एंड हेयर सेलून उनकी माता मानवी यादव चलाती थी। लेकिन कोरोना काल में माता के देहांत के बाद मेरे पिता एवं मै स्वयं हेयर सेलून चला रही हूं। भागदौड़ वाले इस जीवन में अत्याधुनिक तरीकों को मेकअप के लिए अपनाना पड़ता है। दौ सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ऑनलाईन प्रतियोगिता में कई तरह के सवाल जवाब किए जाते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि को भी चेक किया जाता है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन के साथ काम करने से सफलताएं मिलती हैं। बीस वर्षो से लगातार मेरी मां इस सैलून को चला रही थी। अनेकों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अनेकों पुरूस्कार भी मेरी मां मानसी यादव ने प्राप्त किए। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर सैलून को ऊंचाईयों की और ले जाना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि मानसी सैलून में भारत के बाहर के उत्पादों का उपयोग होता है। एयर ब्रश मेकअप, एचडी मेकअप, परमानेंट आईलैश एक्सटेंशन, परमानेंट हेयर एक्सटेंशन, ऑल बॉडी ट्रीटमेंट भी वर्ल्ड की बेस्ट प्रोडक्ट्स से होती है। माई आउट ऑफ इंडिया मशीन भी यूज की जाती है।