हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 18.दिसम्बर को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी,पी.ए.सी.,आई.आर.बी, अग्निशामक (पुरूष,महिला) परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने पुलिस आरक्षीध्पी.ए.सी.आई.आर.बी,अग्निशामक (पुरूष,महिला) परीक्षा जो आगामी 18.दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक आयोजित की जायेगी, के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर को दिये तथा सभी को निर्देश दिये कि परीक्षा के आयोजन में कहीं पर भी कोई ढील न देते हुये पूरी चौकसी बरती जाये ताकि परीक्षा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराई जा सके। इस अवसर पर डा.एस.एल सरकार,चन्द्र शेखर परीक्षा नियंत्रक, मुकेश भट्ट डी.ओ.पी.आर.डी,सुश्री नीति चौहान परीक्षा नियंत्रक,जयवीर सिंह एक्साइज इंसपेक्टर, ज्ञानेन्द्र कुमार आर.ओ,हरीश चन्द्र एस.ओ,मो.युनूस सेक्शन ऑफिसर, श्रीमती अंजली यादव टी.जीटी, दीवान सिंह एस.टी.ओ तथा सम्बंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
नियुक्ति से सम्बन्धित लिखित परीक्षा को लेकर पूरी चौकसी बरते-अपर जिलाधिकारी