हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के राष्ट्रीय सचिव व मॉ मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट प्रमुख श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार समाजसेवी जेपी बडोनी ने कोर्ट में शिकायत पत्र देकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। बडोनी ने पूर्व में एक शिकायत पत्र नगर कोतवाली में भी दिया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था जिसके बाद बडोनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। श्री बडोनी ने कोर्ट में दी शिकायत में कहा है कि रविंद्र पुरी जी महाराज सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक है,आरोप है कि वह मनसा देवी मंदिर से अर्जित दान चंदे का पैसा अपनी निजी उपयोग में कर रहे हैं। यह भी आरोप है कि मनसा देवी मंदिर की रसीद और लेटर पैड पर अपनी फोटो लगा रखी है। साथ ही मनसा देवी की दुकानों का पैसा रविंद्रपुरी की जेब में जाने का आरोप भी लगाया गया है। मनसा देवी में दान की रसीद नहीं काटने की शिकायत भी की गई है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने रविवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के खिलाफ धारा 420 419 447 448 467 468 471 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट के आदेश पर मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज