श्री अखण्ड परशुराम अखाडे ने निकाली गंगा नाम संकीर्तन यात्रा

 


हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वाधान में हर की पैड़ी से शिवमूर्ति तक गंगा नाम संकीर्तन यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्म कुंड पर मां गंगा के पूजन एवं अभिषेक कर किया गया। हलवाई चांद गिरी एवं व्यापारी नेता राजीव पाराशर ने संकीर्तन यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया हरि नाम संकीर्तन का उद्देश्य तीर्थ श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को गंगा की पवित्रता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गंगा भारत की धरोहर है। मो्रक्षदायिनी मां गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए सभी को हर हर गंगे के उच्चारण के साथ ही एक दूसरे का अभिवादन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर हर गंगे का उच्चारण करने मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अन्य अन्य स्थानों पर किए गए पाप कर्म तीर्थ स्थल पर पुण्य कर्म करने से नष्ट हो जाते हैं। लेकिन तीर्थस्थ्ल पर किया गया पाप कर्म वज्र के समान कठोर होता है और और कई जन्मों तक कष्ट भोगना पड़ता है। इसलिए सभी को तीर्थ की मर्यादा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के समस्त अधिकारियों के साथ अनिल सिंघल,आशीष बंसल,सुमित अरोड़ा, मोहन उपाध्याय,संजीव शर्मा, सोम हलवाई, गोपाल कृष्ण बड़ौला,अर्णव,राजीव,अश्मित, विष्णु, मिनी पुरी,राकेश उपाध्याय,पप्पन कश्यप, दीपक शर्मा, सनी चमन गिरी, सूरज कश्यप, वैशाली शर्मा, सोनी चौहान आदि शामिल रहे।