हरिद्वार। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में डा.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों विशेषकर महिलाओं को समाज में उनका हक दिलाने का भरपूर प्रयास किया तथा सफल भी हुए। उन्होंने समर्पित भावना से समाज उत्थान में जो योगदान दिया। वह सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। डा.अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लें। समाज तथा देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर का जीवन दर्शन समाज के लिए प्रेरणादायी है। पूर्व सभासद व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवीश भटीजा ने कहा कि सभी को बराबरी का अधिकार देने वाले डा.अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बिमला पांडे, भेल श्रमिक नेता राजबीर चौहान तथा दिनेश दुबे ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान सदैव प्रासंगिक रहेगा। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह, मनोज जाटव, दिनेश पुंडीर, आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला, आईटी प्रदेश सचिव शुभम जोशी ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए जीवन समर्पित किया। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उनकेे विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी व सत्यपाल शास्त्री ने कहा कि समाजोत्थान में डा.अंबेडकर का योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर रविदास मंदिर के श्रीमहंत ऋषिश्वरादास,वसीम सलमानी,जितेंद्र चौधरी,हरद्वारी लाल, जितेंद्र सिंह,रमेश कोरी,वेद रानी,मदनलाल,घनश्याम,रजत कुमार,जगजीवन राम,लीला देवी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में डा.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों विशेषकर महिलाओं को समाज में उनका हक दिलाने का भरपूर प्रयास किया तथा सफल भी हुए। उन्होंने समर्पित भावना से समाज उत्थान में जो योगदान दिया। वह सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। डा.अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लें। समाज तथा देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर का जीवन दर्शन समाज के लिए प्रेरणादायी है। पूर्व सभासद व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवीश भटीजा ने कहा कि सभी को बराबरी का अधिकार देने वाले डा.अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बिमला पांडे, भेल श्रमिक नेता राजबीर चौहान तथा दिनेश दुबे ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान सदैव प्रासंगिक रहेगा। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह, मनोज जाटव, दिनेश पुंडीर, आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला, आईटी प्रदेश सचिव शुभम जोशी ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए जीवन समर्पित किया। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उनकेे विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी व सत्यपाल शास्त्री ने कहा कि समाजोत्थान में डा.अंबेडकर का योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर रविदास मंदिर के श्रीमहंत ऋषिश्वरादास,वसीम सलमानी,जितेंद्र चौधरी,हरद्वारी लाल, जितेंद्र सिंह,रमेश कोरी,वेद रानी,मदनलाल,घनश्याम,रजत कुमार,जगजीवन राम,लीला देवी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।