भाजपा जिला कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर पंजाबी समाज ने जताया रोष


 हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यकारिणी में पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर पंजाबी समाज ने रोष प्रकट किया है। राज ओबराय ने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा ही भाजपा का समर्थन करता रहा है। भाजपा जिला कार्यकारिणी की घोषणा में जिस प्रकार पंजाबी समाज की उपेक्षा की गयी है,उससे पूरे समाज में रोष है। अनिल पुरी ने कहा कि पंजाबियों में नेतृत्व क्षमता होने के बावजूद पंजाबी समाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पजाबी समाज की उपेक्षा को सहन नहीं किया जाएगा। राम अरोड़ा ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यदि पार्टी में पंजाबी समाज को सम्मान नहीं दिया गया तो चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। सुनील अरोड़ा ने कहा कि लगातार हो रही उपेक्षा से पूरा पंजाबी समाज आहत है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर पंजाबी समाज को टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा पंजाबी समाज के वोटों से ही भाजपा विधायक जीतते आए हैं। सुनील अरोड़ा ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पंजाबी समाज की राजनैतिक उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। लंबे अर्से से पंजाबी समाज के लोग भाजपा की रीति नीतियों को पदों पर रहकर जनता तक पहुंचाते आ रहे हैं। जिला कार्यकारिणी में पंजाबी समाज के किसी भी व्यक्ति को स्थान ना देना सरासर गलत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में पंजाबी समाज अपनी ताकत का अहसास भी करा सकता है।