उत्तराखण्ड लेखपाल संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घिल्डियाल ने जारी किया घोषणा पत्र

 


हरिद्वार। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ताराचन्द्र घिल्डियाल ने गुरूवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि यदि वे अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं तो घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा कराएंगे। ताराचंद्र घिल्डियाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अध्यक्ष चुने जाने पर पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके लेखपालों का नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण, लेखपाल को सुसज्जित पृथक कार्यालय व कार्यालय लिपिक की नियुक्ति, अतिरिक्त कार्य के लिए 25 हजार रूपए मानदेय, सेवा का अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के निस्तारण अवधि 25 दिन करायी जाएगी। जनसंख्या के आधार पर लेखपाल क्षेत्रों का पुर्नगठन कराया जाएगा। लेखपालों को साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाएगा। वीआईपी डयूटी से पृथक कराया जाएगा। मांगों को पूरा कराए जाने के लिए पूर्ण कार्य बहिष्कार व कलमबंद हड़ताल का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 व 3 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के अधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।