नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गंगादूतों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 


हरिद्वार। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा दूतो का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम विकासखंड बहादराबाद के अंतर्गत श्यामपुर में आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत श्यामपुर के ग्राम प्रधानयोगेश चौहान, धर्म सिंह रावत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य,समाजसेवी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धर्म सिंह रावत ने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर मां गंगा की सेवा के लिए आगे आना है। इसके अंतर्गत गंगा ग्रामों को चिन्हित किया गया है अतः नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत इन गांव में स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण, श्रमदान,शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वहीं जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत युवा मंडल गंगा के किनारे बसे हुए गांव में जाकर वहां के रहने वाले लोगों को गंगा स्वच्छता,गंगा संरक्षण के लिए जागरूक करें और प्रत्येक गांव जो गंगा के किनारे बसा हुआ है। वहां पर साईं कालीन गंगा आरती का आयोजन भी सुनिश्चित करें,जिससे लोगों मे गंगा के प्रति श्रद्धा उत्पन्न हो,कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान योगेश चौहान ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं स्वंय भी विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर में वन्य जीव संस्थान के गंगा प्रहरी मनोज निषाद ने प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को गंगा संरक्षण, गंगा स्वच्छता ,अविरलता के विषय के साथ जैव विविधता संरक्षण नदियीं में रहने वाले जलीय जीवों के बारे में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे, कार्यक्रम में स्पेयर हेड हरीश कुमार, प्रेरणा सैनी, रोहित कुमार, सौरभ कुमार सहित 50 गंगा दूतों ने प्रतिभाग किया।