भारत पाक के बीच 1971 के युद्व में शहीदों को दी श्रद्वांजलि


 हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने 1971 में हुये भारत-पाक युद्ध पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा भारतीय सेना के वीरों के अदम्य साहस एवं शौर्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सुनील बत्रा ने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों-हवलदार वी0एन0 शर्मा,गोपीचन्द, सूबेदार सी0एस0 रावत, हवलदार पदम बहादुर,आ0कै0 अरूण कुमार त्यागी आदि को पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज की छात्रा सुश्री अनन्या ने स्वागत गीत-स्वागतम्-स्वागतम...,छात्रा अर्शिका वर्मा ने देश भक्तिपूर्ण कविता पाठ तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देश भक्तिपरक गीतों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर(अ0प्रा0) करण सिंह, जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी डी0एस0 गुसांई,देवभूमि सैनिक लीग के अध्यक्ष सूबेदार दिनेश चन्द्र सकलानी,नीमादेवी पब्लिक स्कूल रूड़की के प्राचार्य हर्ष प्रकाश काला सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक,उनके परिजन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।