11 जनवरी को देहरादून में मनायी जाएगी सीजर मैटी की 214वीं जयंती-डा.केपीएस चौहान

 हरिद्वार। इलैक्ट्रो हौम्योंपैथिक एसोसियेशन के ज्वालापुर स्थित केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के सभागार मे हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को देहरादून में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी का 214वा जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत, मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समारोह अध्यक्ष एवं इएमए आसाम की प्रदेश अध्यक्ष डा.कोबिता शर्मा तथा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डा.आरए भास्कर विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने वाली कोलेस्ट्रीयोम नामक इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधि को लांच किया जायेगा। चिकित्सा क्षेत्र एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सको को सम्मानित किया जाएगा।बैठक में डा.ऋचा आर्य,डा.वीएल अलखानिया,डा.संजय मेहता,सुनील अग्रवाल ,अमरपाल अग्रवाल,गुलाम साबिर,अशोक कुशवाहा,चांद उस्मान,रासिद अब्बासी,अर्सलान, आफाक, विक्रम चौहान, संदीप पाल, रमेश जालान आदि चिकित्सकों ने विचार व्यक्त किए।