बस की टक्कर लगने से नदी में गिरी कार


 हरिद्वार। रूड़की की और से आ रही एक कार को रोड़वेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर पतंजलि फ्लाईओवर के पास पुल से नीचे नदी में गिर गई। दुघर्टना में कार में सवार दंपत्ति घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। दुघर्टना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। थाना बहादराबाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी नवीन रस्तोगी पत्नि सहित शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से हरिद्वार आ रहे थे। पतंजलि फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही एक रोड़वेज बस ने उनकी होंडा अमेज कार में टक्कर दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार नदी में गिरने से पति पत्नि घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दोनों को मामूली चोटें आयी है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।