होटल कारोबारी से भूमि बेचने के नाम पर चालीस लाख लेने के मामले में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। होटल कोरोबारी से भूमि बेचने के नाम पर एक संत द्वारा चालीस लाख की रकम हड़पने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में खास बात है कि उक्त संत को जमीन बेचने का अधिकार भी नहीं है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार कनखल के विष्णु गार्डन कॉलोनी निवासी पेशे से होटल कारोबारी सन्नी कपूर ने ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी जान-पहचान महंत बालक नाथ शिष्य श्री महंत गोपाल नाथ निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर एवं ज्ञान तोमर पुत्र स्वर्गीय मेघराज रेलवे रोड लोधा मंदिर ज्वालापुर से चली आ रही थी। आरोप है कि ऊंचा पुल के पास करीब 29000 वर्ग फुट जमीन बेचने का सौदा करते हुए उक्त महंत बालकनाथ ने उसके साथ तय किया गया, जिसकी एवज में उसने 40 लाख की रकम ले ली। आरोप है कि कुछ समय बाद उसे पता चला कि उक्त भूमि का पूर्व में भी बैनामा की हुई है। आरोप है कि महंत बालक नाथ ने जानबूझकर रकम हड़पने की नीयत से उसके साथ इकरारनामा कर लाखों रूपये ले लिया था। आरोप यह भी है कि महतं बालक नाथ को उसके गुरु ने जो वसीयत दी थी उसके हिसाब से उसको उसमें से भूमि बेचने का कोई अधिकार नहीं है। मामले में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार इस संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।