हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के ज्वालापुर स्थित किराए के कमरे से नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर,एक सौ व दौ सौ के जाली नोटों के रूपए में 27,300 रूपए की नकदी,6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं 20 प्रिन्टेड पृष्ठ बरामद किये गये। आरोपी नकली नोट छापकर रावली महदूद के बाजारों में चलाता था। बृहस्पतिवार को भी आरोपी नरेश कुमार सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहारा जिला बिजनौर यूपी रावली महदूद को बाजार में नकली नोट चलाते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस टीम में एसओ सिडकुल प्रमोद उनियाल,एसएसआई शहजाद अली,कांस्टेबल दीपक दानू,वीरेंद्र चौहान व संदीप सिह शामिल रहे।