व्यापारी का लाखों रूपया लेकर कर्मचारी फरार,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक थोक व्यापारी के यहां काम करने वाला कर्मचारी करीब पौने पांच लाख लेकर फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी ने इस संबंध में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कराते हुए सुगंधा ट्रेडर्स निकट लाल मंदिर आर्य नगर के स्वामी सचिन गोयल ने बताया कि वह एक बड़ी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं वर्षं 2019 में शुभम चंद्र चड्ढा पुत्र राजेंद्र कुमार चड्ढा निवासी शिमली लक्सर को संस्थान में नौकरी पर रखा था। उसका कार्य बाजार में माल सप्लाई के आर्डर लेने से लेकर रकम वसूलने का था। आरोप है कि कर्मचारी ने बाजार से 4लाख 84हजार 169 रुपए की रकम प्राप्त कर ली, लेकिन फर्म के खाते में जमा नहीं कराई। इस सम्बन्ध में फरार चल रहे कर्मचारी के परिजनों से संपर्क साधा गया था,जिन्होंने रकम जल्द वापस लौटाने का भरोसा दिलाया था,लेकिन अब तक रकम नहीं लौटाई गई,जिसके बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।