प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध निर्माण को किया सील

 हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। कारवाई के सिलसिले को जारी रखते हुए टीम ने शनिवार को भी अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शिवालिक नगर स्थित दो प्रतिष्ठानों-एक कृष्ण पाल सिंह और विवेक कुमार द्वारा शिवालिक नगर मुख्य मार्ग प्लॉट नंबर-डी-27 तथा दूसरा धनवंतरी के नाम का है,जो मुख्य मार्ग शिवालिक नगर प्लॉट नंबर डी-59 पर स्थित है, को विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। जिलाधिकारी,उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे,के खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।