हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उतराखण्ड के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर मेला ओर जिला अस्पताल में फिजिशीयन एवं अन्य चिकित्सों की नियुक्ति करने की मांग की है। सुनील सेठी ने बताया कि मेला एवं जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। लोगों निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं। मेला ओर जिला अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए। लेकिन दोनों ही अस्पतालों की स्थिति समय के साथ बेहतर होने की जगह पिछले कई वर्षों से खराब होती जा रही है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस पर ध्यान देते हुए दोनों अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं मंत्री पंकज माटा ने कहा कि तीर्थ होने के चलते प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। लेकिन फिजिशियन व अन्य चकित्सकों की कमी के चलते स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फिजिशियन एवं अन्य मुख्य चिकित्सकों की तत्काल नियुक्ति करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, सुरेश आहूजा, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, गौरव गौतम, गणेश कुमार, भूदेव शर्मा, विनोद कुमार शामिल रहे।
व्यापारियों ने की मेला व जिला अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्त करने की मांग
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उतराखण्ड के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर मेला ओर जिला अस्पताल में फिजिशीयन एवं अन्य चिकित्सों की नियुक्ति करने की मांग की है। सुनील सेठी ने बताया कि मेला एवं जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। लोगों निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं। मेला ओर जिला अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए। लेकिन दोनों ही अस्पतालों की स्थिति समय के साथ बेहतर होने की जगह पिछले कई वर्षों से खराब होती जा रही है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस पर ध्यान देते हुए दोनों अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं मंत्री पंकज माटा ने कहा कि तीर्थ होने के चलते प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। लेकिन फिजिशियन व अन्य चकित्सकों की कमी के चलते स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फिजिशियन एवं अन्य मुख्य चिकित्सकों की तत्काल नियुक्ति करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, सुरेश आहूजा, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, गौरव गौतम, गणेश कुमार, भूदेव शर्मा, विनोद कुमार शामिल रहे।