हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान संगठन की और से ज्ञापन भी एसएसपी को दिया गया। वरिष्ठ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एसएसपी को बताया कि जनवरी 2000 में जिला प्रशासन की और से हरिद्वार शहर को वरिष्ठ नागरिक फ्रेंडली जोन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया था। कार्यशाला में केंद्र सरकार की वरिष्ठ नागरिक आयोग नीति के अंतर्गत हाईकोर्ट के अध्यादेश 2007 नियमावली 14 के नियम 24 के अंतर्गत उत्पीड़न, शोषण, अधिकार हनन आदि समस्याओं के समाधान के लिए कानूनी सहायता देने के लिए थाना क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर समय-समय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किए जाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में वरिष्ठ नागरिक अपनों द्वारा या दूसरों द्वारा किए जा रहे हैं उत्पीड़न और शोषण से परेशान होकर अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक संगठन वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के आधार पर कानूनी सहायता दिलाने के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक के लिए निवेदन करता आ रहा है। लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनपद के सभी थाना स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को समस्याओं का समाधान कराया जाए। जिससे वरिष्ठ नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। प्रतिनिधि मंडल में ताराचंद, एसपीएस भास्कर, बाबूलाल सुमन, चौधरी चरण सिंह, योगेंद्रपाल सिंह राणा, हरदयाल अरोड़ा आदि शामिल रहे।
वरिष्ठ जनों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान संगठन की और से ज्ञापन भी एसएसपी को दिया गया। वरिष्ठ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एसएसपी को बताया कि जनवरी 2000 में जिला प्रशासन की और से हरिद्वार शहर को वरिष्ठ नागरिक फ्रेंडली जोन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया था। कार्यशाला में केंद्र सरकार की वरिष्ठ नागरिक आयोग नीति के अंतर्गत हाईकोर्ट के अध्यादेश 2007 नियमावली 14 के नियम 24 के अंतर्गत उत्पीड़न, शोषण, अधिकार हनन आदि समस्याओं के समाधान के लिए कानूनी सहायता देने के लिए थाना क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर समय-समय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किए जाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में वरिष्ठ नागरिक अपनों द्वारा या दूसरों द्वारा किए जा रहे हैं उत्पीड़न और शोषण से परेशान होकर अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक संगठन वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के आधार पर कानूनी सहायता दिलाने के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक के लिए निवेदन करता आ रहा है। लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनपद के सभी थाना स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को समस्याओं का समाधान कराया जाए। जिससे वरिष्ठ नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। प्रतिनिधि मंडल में ताराचंद, एसपीएस भास्कर, बाबूलाल सुमन, चौधरी चरण सिंह, योगेंद्रपाल सिंह राणा, हरदयाल अरोड़ा आदि शामिल रहे।