पुस्तक मेले में पहुॅच रहे पाठक,किताबों की खरीद पर विशेष छूट
हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित पुस्तक मेले के आखिरी दिन सभी आयु वर्ग के पाठकों ने किताबें खरीदीं। विभिन्न स्टॉल पर लगी अलग-अलग विषयों से संबंधित किताबों में पाठकों ने काफी रुचि दिखाई। मेले में शामिल दिनेश तिवारी ने बताया कि मेले में करीब दर्जन भर प्रमुख प्रकाशक अपनी किताबों के साथ पहुंचे थे। प्रकाशकों ने पाठकों को सभी तरह की किताबों पर विशेष छूट भी दी। राजेश पराशर ने बताया कि पाठकों ने कविता, कहानी और भाषा की किताबों को काफी सराहा है। इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के उत्तराखंड स्टेट हेड शोभन सिंह नेगी, कर्नाटक के स्टेट हेड उमाशंकर पेरी,रिसोर्स पर्सन अरुण नौटियाल,तारेंद्र किशोर,दिनेश तिवारी,मोहम्मद नईम,शिविका,छवि,महिमा और प्रवीण उनियाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान नई पीढ़ी को किताबों के प्रति जुड़ाव रखने के लिए प्रेरित किया गया।