ज्वालापुर पुलिस ने दबोचा चेन स्नेचर,चेन और कुंडल बरामद


 हरिद्वार। जनपद में चैन स्चेनिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक स्चेनर्स को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी फरार है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से चार चेन और एक कुंडल बरामद किया है। घटनाओं में प्रयुक्त बाईक बरामद की गयी है। पुलिस फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार रुड़की में चीन लूट की जो घटनाएं घटी थी उसके आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई थी सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के चेहरे के हो गए थे लेकिन वह हाथ नहीं आ रहे थे एसएसपी ने बताया कि ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पुत्र स्वर्गीय निवासी गोरा वाली बहादराबाद को पकड़ लिया जिसके कब्जे से चार सोने की चेन और एक कुंडल बरामद हुआ। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी,एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई सुधाशु कौशिक,एसआई सुनील रमोला,कांस्टेबल अमित गौड़, हसलवीर, संदीप शामिल रहे। एसएसपी ने बताया आरोपी अपने साथी आसिफ पुत्र शमशेर निवासी बलराज रुड़की के साथ हरिद्वार और रुड़की में 6 घटनाओं को अंजाम दे चुका है सभी चयन रानीपुर ज्वालापुर और रुड़की क्षेत्र में लूटी गई थी आरोपियों के निशाने पर पुलिस भी होते थे। एसएसपी ने कहा कि सरेआम महिलाओं के गले से चेन खींच कर दहशत फैलाने वाले चिन्हित कर लिए गए है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के अनुसार फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एसपी क्राइम रेखा यादव सीओ ज्वालापुर निहारिका सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।