विधायक रवि बहादुर ने किया बुधवा शहीद गांव में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के बुधवा शहीद गांव में दो सड़कों के निर्माण कार्यों का जनता के साथ नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कांग्रेस विधायक वचनबद्ध हैं। शासन द्वारा जारी निधि को विकास कार्यो में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवा शहीद गांव में मुख्य मार्ग से कुएं तक 600 मीटर और महाडी के पास 150 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में क्षतिग्रस्त सड़क के कारण जलभराव और अन्य समस्याएं बनी हुई थी। इसे देखते हुए लोगों की मांग पर सड़क निर्माण शुरू कराया गया है। विधायक रवि बहादुर ने डालुवाला मजबता में मुख्य मार्ग पर हो रहे पेचिंग कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान सुभम चौहान,मंसूर अली,रमेशचंद राठौर,सलीम मलिक,राव सफात अली, शारिक अली,आदेश कटारिया,सुमित सैनी,धर्मपाल चौहान,दीपचंद चौहान, राजेश चौहान,सत्यपाल चौहान,संदीप, मोहित, नरेश,सागर, अनिल भास्कर, जोनी राजौर, सागर चौहान आदि उपस्थित रहे।