साइबर ठगो ने प्रोफेसर के खाते से उड़ा लिये साढे आठ लाख

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर के बैंक खाते से साढे आठ लाख की रकम साइबर ठगो ने उड़ा ली। इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर ने अज्ञात साइबर ठगो के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को भेज दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में प्रोफेसर रमेश चंद दुबे ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को ऊर्जा निगम का अधिकारी बताया, जिसके बाद कनेक्शन एवं बिजली को बिल को लेकर बातचीत शुरू कर दी। बात करते-करते उसने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने की बात कही जिसके साथ साथ बैंक खाते की भी डिटेल ले ली। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे मोबाइल फोन में बताया कि एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर ली लेकिन कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आए, मैसेज देखकर वह हैरान रह गए। उनके बैंक खाते से एक दफा सारे छह लाख और दूसरे खाते से दो लाख की रकम निकल गई है। उन्होंने तत्काल संबंध में जानकारी पुलिस एवं साइबर सेल को दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है