’दुकानों पर शराबियों के जमावड़ा की मिली थी शिकायत


 हरिद्वार। भेल मे असामाजिक् तत्वों की बढ़ती गतिविधियो पर रोक लगाने के उदेश्य से भेल के नगर प्रशासक ने तत्काल प्रभाव से नोटिस देकर दुकानों को बंद कराया है। रानीपुर के भेल उपनगरी मे सड़क के किनारे गाड़िया खड़ी कर शराब पीने की शिकायते पिछले काफी अरसे से मिल रही थी। एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही कर ऐसे लोगो के चलान काटे थे। पर एक दो दिन बाद स्थिति जस की टस रही। सेक्टर एक स्थित खोखा मार्केट मे तो यह आलम था कि रात होते ही सड़को पर शराबी मय खाना खोल लेते थे। वहां पर कारों मे खुले आम शराब पी जाती थी,जिस कारण आस पास के निवासी बहुत परेशांन थे। वहीं महिलाओं का सड़क पर निकालना मुश्किल हो चला था। सात दिन पूर्व एस एस पी अजय सिंह ने शराब पीने वालो के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए चलान काट कर चेतावनी भी दी थी। वहीं नॉन वेज बेचने वाले दुकानदारों को भी पुलिस ने चेतावनी दी थी,लेकिन मजे की बात यह है कि नॉन वेज बेचने वाले दुकानों के पास कोई फूड लाइसेंस तक नही है। वर्षो से बिना लाइसेंस के नॉन वेज कैसे बिक रहा है, इस कारनामें से भेल नगर प्रशासन की सिस्टम की लापरवाही तो साफ दिखाई देती है। नॉन वेज और शराब के कारण ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था। और अप्रिय घटना भी होती रहती थी। इन सभी को ध्यान मे रखते हुए भेल के नगर प्रशासक ने दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दुकानों को सात दिनों के लिए बंद के आदेश जारी किये है। वहीं आदेश ना मानने वाले दुकानदार के खिलाफ पीपी एक्ट के तहत बेदखली की कार्यवाही की चेतावनी दी है। वहीं मैन मार्केट मे भी यही आलम रहता है पर नगर प्रशासक और पुलिस दोनो ही उस दुकान पर किस कारण मेहरबान है।