श्रद्वा के हत्यारें को फॉसी देने की मांग को लेकर निकाला मार्च

 हरिद्वार। दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के हत्यारे आफताब को फाँसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर तीर्थनगरी में रविवार को भगवा हिन्दू सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि ओर मार्च निकाला गया। इस दौरान सेना के कार्यकर्ता श्रद्धा के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए नारे लगाते हुए चला रहे थे और श्रद्वा के हत्यारे को फांसी देने संबंधी तख्तियां भी लेकर चल रहे थे। पैदल मार्च चंद्राचार्य चौक से शुरू होकर शंकर आश्रम चौक पहुचकर सम्पन्न हुआ। विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री एवं भगवा हिदू सेना की संरक्षक साध्वी प्राची का कहना है कि हिंदुस्तान की बेटी कोई भी हो उसकी आवाज उठाने के लिए भगवा हिंदू सेना मैदान में आई है उसके लिए मार्च निकाल रहे है,ये जो आफताब है, उसका वही हश्र होना चाहिए जो उसने श्रद्धा का किया है उसको केवल और केवल फांसी की सजा हो। संरक्षक विशाल गर्ग ने कहा कि यह मार्च भगवा हिंदू सेना के द्वारा आज सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाला गया, लगातार जेहादी मामले सामने आ रहे हैं और किस तरीके से एक कातिल ने 6 महीने तक हमारी एक बेटी को उसके टुकड़े काट काट दिए और पूरा कोल्ड ब्लडेड रूप में, उसने हम लोग लगातार देख रहे है कि उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है और ऐसे ही हमारी बेटियां इन बहशी दरिंदों के चक्कर में झांसे में आ रही हैं और उन बेटियों को बचाने के लिए आज हम सब लोग मैदान में हैं और उस बेटी को जिस के कितने टुकड़े कर दिए गए उसके परिवार को उसके टुकड़े भी पूरे नहीं मिले हैं उसकी आत्मा की शांति के लिए और उसके हत्यारों को फांसी तक पहुंचाया जाए क्योंकि जिस तरीके से वह आदमी अपनी पैरवी कर रहा है जिस तरीके से वह शातिर दिमाग से काम कर रहा है मुझे लगता है कि वह कोर्ट से छूट ना जाए इसको लेकर आज हम सभी लोग यहां पर हिंदू सेना के सभी लोग हमारे साथ सनातन धर्म को सभी मानने वाले यहां पर भगवा हिंदू सेना के नेतृत्व में इकट्ठा हुए हैं और हम लोग चाहते हैं कि हत्यारे को फांसी तक पहुंचाया जाए। उनको तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर फांसी की सजा दी जाए, उत्तराखंड की बेटी अंकिता का मामला कोर्ट में है और उसके लिए भी हम लोग संघर्षरत हैं फास्टट्रैक मैं उसका भी निर्णय हो और हम सब चाहते हैं कि उसके भी हत्यारों को सजा मिले। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि इस मार्च को निकालने का मकसद यह है कि भारत देश में जिहादी जिस मानसिकता से हमारी बेटियाओं की हत्या कर रहे हैं यह तो एक मीडिया में उजागर हुई है जाने कितनी घटनाएं और है इन के चार टुकड़े कर गर्दन काटी गई है ऐसी बेटियों को बचाने के लिए समाज को आगे आना चाहिए अगर समाज संगठित होगा तभी हम अपनी बहनों बेटियों को बचा पाएंगे यह समाज का भगवा सम्मान में उस बिटिया के श्रद्धा के सम्मान में आयोजन रखा गया है यह आयोजन हर शहर में होने चाहिए हर परिवार को अपनी बिटिया की रक्षा के लिए अपनी बहनों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। अंकिता हत्याकाण्ड सीबीआई की जांच उस मामले की होनी चाहिए,ताकि दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए।