सात के खिलाफ दर्ज किया गैंगस्टर एक्ट का मुकद्मा

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में शराब तस्करी व अन्य  आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शराब तस्कर जगपाल व धर्मेंद्र निवासी मोहल्ला कैथवाडा ज्वालापुर हरिद्वार तथा ज्वेलेर्स से 50 लाख रुपए फिरोती मांगने के मामले में गिरफ्तार प्रदीप, सचिन प्रजापति, कौशल, अरुण निवासी ग्राम नवादा चौहान नैहटोर बिजनौर व अंकुर निवासी ग्राम फिना थाना शिवाला कला बिजनौर सहित सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत मुकद्मा पंजीकृत किया है। इसके अलावा भू माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ जवालापुर थाने और पूर्व में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज मुकद्मे में ’गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत’ का नाम बढ़ाया गया है। एसटीएफ द्वारा मुकद्मे की विवेचना की जा रही है।