मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मोबाइल फोन स्टोर में लगी आग से लाखों के मोबाइल फोन एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार तड़के तीन बजे की बताई जा रही है। अग्निशमन के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त जगदंबा इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है, शनिवार को दुकान स्वामी अनुभव रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे, लेकिन देर रात उनके पास कॉल आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से दमकल भी पहुंच गए। आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया दुकान के बाहर लगे लोहे की जाल की वजह से आग को तत्काल काबू काबू नहीं पाया जा सका। तब तक अंदर रखे लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा के अनुसार आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।