हरिद्वार। बहादराबाद स्थित वीआईपी कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, सोना विहार और शिव विहार कॉलोनी के लोगों के प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक रवि बहादुर को कॉलोनी में बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की। विधायक ने कालोनीवासियों के साथ कॉलोनी का निरीक्षण कर समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया। लोगों ने विधायक को बताया कि कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेचते समय बताया था कि कॉलोनी में नाली भी है। नालीयों के जरिए सारा गंदा पानी बाहर बड़े नाले में जाएगा। लेकिन नालियां नहीं होने की वजह से गंदा पानी खाली प्लॉटों में जमा हो रहा है। खाली प्लॉट में पानी भरने से आसपास के मकानों की नींव धंस रही है। लोगों ने कहा कि कालोनियों में नालीयों का निर्माण कराया जाए और कालोनी के बाहर नाले का निर्माण कराया जाए। जिससे कालोनी का पानी बाहर जा सके। विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि लगभग 300 मीटर लंबा नाला या पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिससे सारा दूषित पानी बाहर निकाला जाएगा। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर प्रधान नीरज चौहान, सुनील रोहेला, पुनीत कुमार, मुकेश पंडित,राजेश श्रीवास्तव,विरेंद्र रावत,विपिन हुड्डा,दिवाकर मौर्य,सुधीर,सुमित,अशोक वशिष्ठ,दीपक भट्ट,अजमद चौहान, अजय चौहान आदि उपस्थित थे।