हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर एक युवक का शव उसके घर में ही पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सिडकुल पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह रावली महदूद की शिव विहार कॉलोनी में एक महिला ने किराए के मकान की छत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के देवर ने पुलिस को सूचना दी और शव को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक महिला का पति मंगलवार सुबह 8ः00 बजे ड्यूटी चला गया था, जिसके बाद महिला ने कमरे में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक महिला संगीता 27 वर्ष पत्नी मुन्ना कुमार निवासी गोरिया कोठी थाना गोरियाकोठी जनपद सिवान बिहार हाल पता शिव विहार कॉलोनी की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर रोशनाबाद के नवोदय नगर स्थित एक कमरे में युवक का शव पड़ा मिला है पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला जो को सोमवार शाम तक देखा गया था थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार धर्मेंद्र 42 वर्ष पुत्र कुल्लू निवासी महल की जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी टांडा नदी गोवा पीरनगर पर मृत शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने सदिग्घ परिस्थितियों में फॉसी लगाकर कर ली आत्महत्या