नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्रतार,पोक्सों सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में श्यामपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि चिड़ियापुर निवासी युवक आकाश ने उसकी नाबालिग बेटी से मोबाइल फोन पर दोस्ती की थी, जिसके बाद वह उसकी बेटी से मिलने जुलने लगा। आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसके साथ कई दफा दुष्कर्म किया। बेटी के विरोध करने पर उसे हत्या की धमकी दी। धमकी दी कि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो है, जिसे वह वायरल कर देगा। डरी सहमी किशोरी ने परिजन को आपबीती बयां की, जिसके बाद परिजन ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। किशोरी का भी मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।