राज्य कर विभाग ने नुक्कड़ नाटक के जरिए किया उपभोक्ताओं को जागरूक

 


हरिद्वार। राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए सामान खरीदने पर जीएसटी बिल लेने की आवश्यकता पर बल डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे फाटक ज्वालापुर पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा अनेकों इनामों की भी घोषणा की गयी है। राज्य कर विभाग के अधिकारी नवनीज सिंह, नरेंद्र कुमार, मनीष भट्ट ने ज्वालापुर रेलवे फाटक पर राहगीरों एवं आसपास के लोगों को खरीददारी पर जीएसटी बिल लेने की अपील की। इस दौरान नवनीज सिंह एवं मनीष भट्ट ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक रहना चाहिए। सामान की खरीददारी पर जीएसटी बिल अवश्य प्राप्त करें। सरकार उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक इनाम भी दे रही है। उन्होंने बताया कि बिल प्राप्त करने पर इनाम उपभोक्ताओं को मिलेगा। कार,बाईक, इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्ट फोन,टेबलेट,माइक्रोवेव, घड़ी, लेपटाप जैसे विभिन्न इनाम उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। लक्की ड्रा भी निकलेगा। पोर्टल पर जीएसटी बिल अपलोड करे और इनाम पाएं। इनामी योजना एक सितम्बर से 31 मार्च तक लागू है। अधिकारियों ने राहगीरों को खरीददारी पर बिल प्राप्त करने के लिए जागरूक किया।