संविंधान दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया डा.अंबेडकर को नमन


 हरिद्वार। संविधान दिवस के अवसर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी का आयोजन किया और संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने 26 नवम्बर को संविधान को पूरा कर भारत सरकार को सौंपा था। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। मजदूरों किसानो व श्रमिकों के हितों में बनाया गया भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। सभी डा.भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा लें और संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं से बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेने का आह्वान भी किया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि समाज और देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। डा.अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने के साथ सभी को बराबरी का अधिकार देता है। संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। डा.अंबेडकर द्वारा रचित संविधान सदैव प्रासंगिक रहेगा। पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी, चौ.बलजीत सिंह व हाजी रफी खान ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए जीवन समर्पित किया। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उनके जीवन से जुड़े विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। समाजोत्थान में उनका योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर नितिन तेश्वर,नीतू बिष्ट,अंजु द्विवेदी,पार्षद मेहरबान खान,जटाशंकर श्रीवास्तव, पार्षद तहसीन अंसारी, चौ.गुलबीर सिंह, मनोज सैनी, दिनेश पुंडीर,विभाष मिश्रा,इंजीनियर आकाश बिरला,विपिन पेवल,नवेज अंसारी,सुनील कुमार सिंह,हरद्वारी लाल,तरुण शर्मा, वसीम सलमानी, विरेंद्र भारद्वाज,जगदीप असवाल,रणवीर शर्मा,राजेश चौहान,हरिशंकर प्रसाद,सतेंद्र वशिष्ठ, रचित अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।