धूमधाम से मनाया गया इएमए का 34वां स्थापना दिवस
हरिद्वार। इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान को हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने इंटरनेशनल अवार्ड आफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया। बाईपास मार्ग स्थित होटल में आयोजित इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के 34वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान डा.केपीएस चौहान को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी यूएसए की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिस्टम मैटी के विकास में समर्पण तथा उत्कृष्ट कार्यो के लिए सांसद डा.निशंक ने इंटरनेशनल अवार्ड आफ एक्सीलेंस प्रदान किया। डा.निशंक ने इएमए की स्मारिका का विमोचन भी किया। समारोह का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। डा.केपी एस चौहान ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इएमए की स्थापना 1989 में की गई थी और आज इएमए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं। इएमए अपने स्थापना काल से ही भारत सरकार व राज्य सरकार के रोग उन्मूलन कार्यक्रमों सहित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में भी अपनी सहभागिता दे रही है। इएमए अपने स्थापना काल से ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, चिकित्सा शिविर, एड्स, कैंसर, टीबी, मलेरिया, डेंगू, ह्रदय रोग, हिपेटाइटिस, बर्ड फ्लू, डायबिटीज, स्वाइन फ्लू आदि संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर, नुक्कड़ सभाएं, सेमिनार, सम्मेलन आयोजित करती आ रही है। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वैकल्पिक चिकित्सा जरूरी है और हमें विशेषकर प्राकृतिक औषधीय चिकित्सा को महत्व देना होगा तथा सभी चिकित्सा पद्धतियों का विकास करना जरूरी है। डा निशंक ने इएमए इंडिया जनहित में अपनी अहम भूमिका निर्वाहन कर रही है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एक प्राकृतिक औषधीय चिकित्सा पद्धति होने के साथ ही रोग निवारण में उत्तम है। स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कार्यक्रम को आनलाईन सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पैथी औषधीय पौधों एवं रस और रक्त पर आधारित है तथा मानव अंगो की फिजियोलॉजी को ठीक करती है। इएमए इंडिया को यूएसए से अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता मिलना अपने आप में गौरव की बात है। कार्यक्रम में चिकित्सा अनुसंधान कार्य हेतु डा.अचला मोगरा, गुणवत्तायुक्त औषधीय निर्माण हेतु बायोम फार्मा निदेशक डा.नीलेश थावड़े, सर्वाधिक आइरिस एनालाइसिस रोग निदान करने हेतू डा.एसपी डोभाल, चिकित्सा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हेतू डा.राजेश वर्मा, डा.आशुतोष पाठक, डा.केएल रक्षावत, डा.अकिल खान, डा.एसए हुसैन को इएमए की ओर से एवार्ड आफ एक्सीलेंस तथा एडीजीसी कुशलपाल सिंह चौहान को विशेष योगदान हेतु एवार्ड आफ आनर प्रदान किया गया। समारोह में बालाजी इंस्टीट्यूट हरिद्वार की प्राचार्या डा.वीएल अलखनिया, इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी डा.ऋचा आर्य ने डा.रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक आदेश चौहान को शाल औढाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने एवार्ड आफ आनर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।