हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा है कि देश में लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनना चाहिए और श्रद्धा हत्याकांड जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को बीच सड़क पर फांसी की सजा दी जाए। प्रेस को जारी बयान में स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि आज संपूर्ण भारतवर्ष में एक साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। और सनातन धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धा हत्याकांड जैसे जघन्य अपराधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिहादी सोच के अपराधी भोली भाली लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उन की निर्मम हत्या कर रहे हैं। जिसके खिलाफ केंद्र सरकार को सख्त से सख्त कानून बनाकर फांसी की सजा तय करनी चाहिए। संत समाज समय-समय पर ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता रहा हैं। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार को सर्वप्रथम जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाते हुए लव जिहाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हिंदू बहन बेटियों के साथ ऐसी जघन्य घटनाएं ना हो। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद एवं महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने भी ऐसे निर्मम अपराधों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को लव जिहाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। एक साजिश के तहत हिंदू बनकर जिहादियों द्वारा हिंदू लड़कियों को शिकार बनाया जा रहा है। जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ऐसे कृत्य को अंजाम देने वालों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा सुनिश्चित करें। ताकि अन्य अपराधियों के लिए यह सबक बन सकें। संत समाज ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाता है और सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द कड़ा कानून बनाकर श्रद्धा हत्याकांड जैसे हत्यारों को फांसी की सजा दी जाएं।
लव जिहाद के खिलाफ फांसी की सजा सुनिश्चित करें केंद्र सरकार- स्वामी ऋषिश्वरानंद