महानगर कांग्रेस सेवादल ने की दवाओं पर क्यूआर कोड अंकित करने की मांग

 हरिद्वार। महानगर कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नकली दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दवा की दुकानों पर बिकने वाली दवाओं पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जाने की मांग की है। सेवादल कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे नकली एवं घटिया दवाओं के निर्माण रोक लगेगी। ज्ञापन में सेवादल कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जनपद में कई मेडिकल स्टोर पर नकली एवं घटिया दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने नकली दवाइयों के खेल पर रोक लगाने के लिए एक नया नियम लाने का फैसला किया है। जिसमें सभी मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाइयों पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाया जाएगा। जिससे दवा बनाने वाली निर्माण कंपनी सहित पूरा विवरण रहेगा। इससे नकली एवं घटिया दवाइयों के निर्माण पर अंकुश लगेगा। मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में दवाओं पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जाने की व्यवस्था की जाए। क्यू आर कोड स्कैनर लगाने से ड्रग माफिया तथा घटिया दवाइयों के निर्माण पर अंकुश लगेगा। मेडिसन रियल है या फेक है इसकी जानकारी भी क्यू आर कोड से आसनी से मिलेगी। नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। ज्ञापन देने वेालों में बीना कपूर, मंजू रानी, पूजा, विनोद, मधुकांत गिरी, बलराम गिरी, पवन शर्मा, विकास रस्तोगी आदि शामिल रहे।