हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की शिव विहार कॉलोनी के निवासियों ने विधायक रवि बहादुर को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की है। विधायक कैंप कार्यालय पहुंचे कालोनीवासी पारुल चौहान, रुचि,राजेश्वरी,विनीता,नवीन ध्यानी,राजेश कुमार, मुन्ना कुरेशी आदि ने बताया कि कॉलोनी में पिछले कई वर्षो से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिस कारण से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक और अधिकारीयों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। लोगों ने मांग की कि कॉलोनी में एक नाले का निर्माण करके उसे मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए जिससे समस्या दूर हो सकती है। दो महीने पहले भी इस संबंध में प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ। दूषित पानी की निकासी नहीं होने से सारा पानी सड़क और खाली प्लॉटों में भर जाता है। खाली प्लाटों में भरे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे संक्रमक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि उन्होंने मौके पर जाकर समस्या का संज्ञान लिया था। समस्या को देखते हुए नाले का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा दिया गया है। जल्द ही नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास कार्य कराने के लिए उन्हें विधायक बनाया है। विधानसभा क्षेत्र की सभी कालोनियों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर पारुल चौहान,रुचि,राजेश्वरी,विनीता,मंजू,पुष्पा,श्रद्धा,किरन,सोबिता राय ,मुकेश,शालू,आरती,नीलम, ममता,नवीन ध्यानी, राजेश कुमार,मुन्ना कुरेशी,हिमांशु शेखर, सचिन, सुमित, अशोक कुमार,राजेश आदि शामिल रहे।