शादी का झॉसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप,मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी पुलिस

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की एक युवती ने अपने एक पूर्व सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी युवक ने उसका गर्भपात करा कर उसकी वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर उससे हजारों रूपये की रकम भी वसूली कर ली। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि वह ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त एक ऑटोमोबाइल शोरूम में कार्यरत है। वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात गुरमीत सिंह निवासी बमनपुरी सितारगंज उधमसिंह नगर से हुई थी। आरोप है कि युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान चार माह की गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने कनखल के एक अस्पताल में ले जाकर धोखे से दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता के अनुसार गर्भपात के बाद आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिसके बाद वह पिता के बीमार होने की बात कहकर नौकरी छोड़कर चला गया। काफी समय बाद पीड़िता उधमसिंह नगर स्थित उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह पूर्व से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि उसके सुखवंत उर्फ सोनू ने उसे बुरी तरह पीटा,। फिर गुरमीत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी व्यक्ति अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 75000 हजार रूपये की रकम भी ले ली है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामले में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।