एसएसपी ने दिए महिलाओं की शिकायत को निष्पक्षता से निस्तारण करने के निर्देश

 हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने महिला पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के साथ ही महिलाओं की शिकायत को निष्पक्षता से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में पूरे विवाद को समझाने के बाद ही मामले का निस्तारण किया जाए। पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में आयोजित नारी शक्ति की समस्याओं को दूर करने के लिए गठित शक्ति वाहिनी प्रथम एवं द्वितीय की बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा महिला पुलिसकर्मी खुद को किसी से भी कम ना समझे। कहा कि बिना किसी के दबाव में आये अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करे।ं उन्होंने कहा पुलिस में सेवाएं देने के बाद आने वाली चुनौतियों से ना घबराते हुए संयम से काम लेना है। एसएसपी ने कहा कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत को भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। दोहराया कि पीड़ित के साथ सौम्य व्यवहार करते हुए उनकी समस्या का निस्तारण करना है। महिला दरोगा को निर्देशित करते हुए एसएसपी ने कहा कि महिला संबंधी प्रकरणों में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सही गलत की पहचान साक्ष्य के आधार पर करें। एसएसपी ने कहा महिला हेल्पलाइन में आने वाले हर एक प्रकरण में तथ्य के आधार पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता परिवार जोड़ना होना चाहिए ना कि तोड़ना। इस दौरान कई राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद रहे।